रायपुर । 15 दिनों तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेले का विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शुभारंभ किया। उन्होंने धर्मस्व मंत्री की मौजूदगी में मुख्य मंच पर भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की।
विधानसभा अध्यक्ष ने मंच पर साधु-संतों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से बाहर के साधु-संतों को आमंत्रित करने का आग्रह किया। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से कहा कि संत समागम के अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संतों की उपस्थिति जरूर नजर आएगी. वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी पर सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक धन्नेद्र साहू और अमितेष शुक्ल समेत कई अन्य मौजूद रहे।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम मेले की सफलता का यह लगातार हमारे शासनकाल में चौथा वर्ष है। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि यह मेला छत्तीसगढ़ के लिए एक पहचान बने। राजिम यहां आने वाले लोगों के लिए छत्तीसगढ़ की पहचान बने हम यह कोशिश कर रहे हैं। मौके पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि पहले हम यहां बैलगाड़ी से आते थे। आज इसने व्यापक रूप ले लिया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम एक नजर में
- 17 फरवरी को लोक प्रयाग राजिम तथा दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी और महेश वर्मा द्वारा लोकमंच
- 18 फरवरी को प्रसिद्ध भरथरी गायिका रजनी रजक, पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा और भिलाई के रिखी क्षत्रीय
- 19 फरवरी को लोक मंच, लोक सृजन तथा सुप्रसिद्ध गायिका छाया चन्द्राकर प्रस्तुति देंगी।
- 20 फरवरी को पंडवानी गायिका प्रभा यादव और गोपी चंदा तथा गोरेलाल बर्मन
21 फरवरी को टिकेन्द्र वर्मा के लोकमंच तथा पूनम - 22 फरवरी पंडवानी गायक चेतन देवांगन, भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री तथा खरोर के चन्द्रभूषण वर्मा
*23 फरवरी को आर. एस. बारले द्वारा पंथी नृत्य तथा दुर्ग के राग अनुराग
- 24 फरवरी को पप्पु चन्द्राकर के लोकमंच व अनुराग धारा के माध्यम से कविता वासनिक प्रस्तुति देंगी।
- 25 फरवरी को लोक सरगम हिम्मत सिन्हा, अमृता बारले के भरथरी तथा दीपक चन्द्राकर के लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी।
- 26 फरवरी को लोकमंच कचरा-बोदरा वं कोरिया के सुनील मानिकपुरी मुख्य आकर्षण होंगे।
- 27 फरवरी को शिवा जांगड़े के लोकमंच और चंदैनी गोंदा
- 28 फरवरी को मीना साहू द्वारा पंडवानी, यशवंत डहरिया द्वारा पंथी व रायपुर के अनुराग शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन दिवस पर ममता चन्द्राकर द्वारा तथा तरुण निषाद के लोकमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।