जशपुर । जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग बालक को हिरासत में लिया है। पीड़िता के साथ चार साल पहले भी दुष्कर्म की घटना हो चुकी है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने वर्ष 2018 में उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर भी मामला दर्ज किया है। इस मामले में भी दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
इस संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि बगीचा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया है। उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2018 में भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में भी बगीचा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार 2018 में उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना में भी इनमें से कुछ आरोपी शामिल थे। पुलिस ने वर्ष 2018 की घटना में शामिल दो आरोपी दक्षिण टोली निवासी कलेश्वर उर्फ फगुवा और दक्षिण टोली पारा निवासी सुलेसा रूप साय को गिरफ्तार किया है।