हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । मुख्यमंत्री के फरमान के बाद जिले में जिला प्रशासन की रेत के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अजगरबहार तहसीलदार ने गुरुवार सुबह ग्राम धनगांव स्थित हसदेव नदी के डोंगाघाट क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते चैन माउंटेन मशीन जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा है।
यहां बताना होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी जिला कलेक्टर ,एसपी को अवैध रेत, कबाड़ एवं कोयला कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।शासन से जारी निर्देशों के बाद जिला प्रशासन भी कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देशानुसार रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है । इसी कड़ी में अजगरबहार तहसीलदार मुकेश देवांगन ने ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह ग्राम धनगांव स्थित हसदेव नदी के डोंगाघाट क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते चैन माउंटेन मशीन जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।हालांकि चालक विकास गुप्ता पिता हीरालाल साव उम्र 18 वर्ष निवासी झारखंड द्वारा घमोटा स्थित स्वीकृत रेत खदान से ही खनन का दावा किया जाता रहा लेकिन धनगांव स्थित भूमि से रेत का अवैध उत्खनन करना पाया। जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई ।
बनाया दबाव पर काम नहीं आया
उल्लेखनीय हो कि इस प्रकरण में कोरबा निवासी किसी प्रेम पुजारी नामक व्यक्ति ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया तहसीलदार पर जप्त वाहन छोंड़ने का दबाव बनाया गया लेकिन तहसीलदार श्री देवांगन निर्भीक होकर शासकीय कर्तव्य निर्वहन में अडिग रहे। ज्ञात हो कि विगत दिवस उक्त क्षेत्र से अवैध रूप से खनिज परिवहन करते पाए जाने पर अजगरबहार तहसीलदार मुकेश देवांगन ने एक हाइवा जप्त कर बालको थाना के सुपुर्द किया था। एवं प्रकरण आवश्यक कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को भेजा था। उक्त कार्रवाई से संबंधितों में हड़कंप मचा है।
वर्जन
जब्ती की कार्रवाई की है
अवैध रेत परिवहन में संलिप्त चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया है। वाहन को बालको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अवैध रेत उत्खनन परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश देवांगन ,तहसीलदार कोरबा