विरोध के नाम पर उपद्रव आगजनी ,वाहनों को तोड़फोड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा । कल 28 फरवरी 2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ग्राम गुरसिया थाना बांगो क्षेत्र में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था । सम्मेलन में शामिल कुछ असामाजिक तत्व आमसभा के दौरान ही सभा स्थल के आसपास की दुकानों को बिना पूर्व सूचना के बंद कराने लगे और बलवा कर हिंसा करते हुए राजेश जायसवाल के मकान में तोड़फोड़ कर वाहनों में आगजनी की गई। इसके बाद भोलापुरी गोस्वामी के घर मे तोड़फोड़ कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उपद्रवियों को पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती से नियंत्रित किया गया । मामले में बांगो पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा -452,147,148 149,427,435,336 भादवी के अंतर्गत 02 अलग-अलग मामले दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।आरोपियों की पहचान की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।