सेवानिवृत्त पर सुखीराम बरेठ को दी गई भावभीनी विदाई

कोरबा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोरबा में पदस्थ सहायक लेखापाल सुखीराम बरेठ को शासकीय सेवक के रूप में अपनी 27 वर्ष सेवा कार्यकाल का पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर पूरे बैंक स्टाफ की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई। सादे किन्तु गरिमामय समारोह में सुखीराम बरेठ को बैंक स्टाफ एवं समिति प्रबंधकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया विदाई समारोह में अपने उद्बोधन में सुखीराम ने विषम परिस्थितियों में एक अच्छे सेवक के रूप में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने ने की बात कही ।नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोरबा एस के जोशी ने सुखीराम बरेठ को शांत, सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी बताया। समारोह में मुख्य रूप से एस के जोशी नोडल अधिकारी ,मोहम्मद जमाल खान पर्यवेक्षक, मनीषा श्याम कुंवर (शाखा प्रबंधक बैंक), श्रुति गौतम, श्वेता राय प्रेम कुमार गौतम (बैंक कर्मी), तुलेश्वर कौशिक (समिति प्रबंधक भैसमा) प्यारेलाल साहू (प्रबंधक कोरकोमा) ललित रजक (प्रबंधक दूरपा )नागेंद्र मरावी, राधे लाल कुंभकार ,संतोष पटेल , धन सिंह रजक ,विपिन सिंह एवं श्रीमती चंद्रिका धीवर उपस्थित रहे।