हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। विधिक माप विज्ञान विभाग (पूर्व प्रचलित नाम नापतोल विभाग) में बुधवार को हंगामेदार स्थिति निर्मित रही। विभाग का एकमात्र लिपिक निरीक्षक -1 (कोरबा सर्किल) के कक्ष के साथ लिपिकीय कक्ष ,स्टोर रूम व लैब कक्ष को ताला जड़ बिना बिना निरीक्षक -2 (कटघोरा सर्किल) को सूचना दिए नदारद रहे। जिसकी वजह से दोनों सर्किल का शासकीय कार्यालयीन कार्य बाधित रहा। वहीं पेट्रोल पंप में पेट्रोल कम मिलने ,सहित लिपिक द्वारा शासकीय कार्य के संपादन के एवज में मनमानी राशि की उगाही करने की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को निराश वापस लौटना पड़ा।
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220302-WA0010.jpg)
विधिक माप विज्ञान विभाग (पूर्व प्रचलित नाम नापतौल विभाग) एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां कोरबा -1 में निरीक्षक पाल सिंह डहरिया पदस्थ हैं तो वहीं सर्किल कोरबा -2 (कटघोरा ) में निरीक्षक के पद पर सुश्री नेहा साहू की एक माह पूर्व पदस्थापना हुई है। सर्किल 2 में निरीक्षक की पदस्थापना के साथ ही जिला कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार उजागर होने लगी है । बुधवार को इसका ट्रेलर कार्यालयीन समयावधि देखने को मिला। कार्यालय में दोनों सर्किल के कामकाज के लिए पदस्थ सहायक ग्रेड -3 सोनू साखरे निरीक्षक -1 के कक्ष के साथ साथ लिपिकीय कक्ष ,स्टोर रूम ,लैब में ताला जड़कर बिना निरीक्षक 2 सुश्री नेहा साहू को सूचना दिए गायब रहे। यहीं नहीं कार्यालय में साफ सफाई कार्य के लिए 800 रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर कार्यरत स्वच्छक श्रीमती फुलेश्वरी बरेठ भी नदारद रहीं। जब सर्किल 2 की निरीक्षक सुश्री साहू कार्यालय पहुंची तो ये नजारा देख हतप्रभ रह गईं। कार्यालयीन कक्ष ,स्टोर रूम सहित लैब में ताला जड़ा हुआ था। यहां तक कि लिपिक सोनू साखरे अपने आधिपत्य में अटेंडेस रजिस्टर तक को रखे थे। लिहाजा निरीक्षक सुश्री साहू को दोनों कक्ष बन्द होने से सर्किल 2 के शासकीय दस्तावेज के साथ साथ पानी तक नसीब नहीं हुई । कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित नाप तौल विभाग में 3 शिकायत कर्ता भी पहुंचे थे। लिहाजा ऑफिस बंद होने से मचे हंगामा व शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी की जानकारी मीडिया तक पहुंचने में तनिक भी देर नहीं लगी। जैसे ही मीडियाकर्मी पहुंचे कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था देखकर दंग रह गए। कार्यालय का लिपिकीय कक्ष स्टोर रूम लैब बंद था। लोग आक्रोशित थे। लोग पेट्रोल पंप में पेट्रोल कम मिलने ,सहित लिपिक द्वारा शासकीय कार्य के संपादन के एवज में मनमानी राशि की उगाही करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
जानें शिकायतकर्ताओं की शिकायत उन्हीं की जुबानी
पेट्रोल कम दे रहा श्यामाशीष पेट्रोल पंप उरगा ,अधिकारी लिपिक गायब ,किससे करूँ शिकायत
उरगा निवासी शिकायतकर्ता उमाशंकर साहू ने बताया कि उरगा चौक में संचालित श्यामाशीष पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा में पेट्रोल न देकर डंडीमारी की जा रही है । 2 हजार का पेट्रोल लेने पर 1700 का ही पेट्रोल मिल रहा। कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप के मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों को लूटा जा रहा जिसकी वे शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा।
कैलिब्रेशन के लिए फार्म ऑनलाइन करने लिपिक ने ले ली राशि ,नहीं हुआ काम
आईओसीएल कटघोरा से आए मुकेश सिंह ने बताया कि वाहन का कैलिब्रेशन कराने ऑनलाइन फार्म सबमिट करने के नाम पर लिपिक सोनू साखरे लेट फीस सहित 2500 रुपए ले चुका है बावजूद आज पर्यंत काम नहीं हुआ। श्री सिंह ने बताया कि लिपिक के झूठ की वजह से वे पिछले 3 दिनों से भटक रहे हैं। गाड़ी खड़ी हुई है।
2100 रुपए के काम के लिए 12 हजार ले लिए
कटघोरा से आए मनोज ने बताया कि ऑयल टैंक के डीप बोर रॉड का सत्यापन कराने ऑनलाइन प्रोसेस के लिए लिपिक सोनू साखरे को 2100 रुपए की जगह मेरा सेठ 12 हजार रुपए दे चुका है। जिसकी फोन पे पर की गई पेमेंट की स्क्रीन शॉट मेरे पास उपलब्ध है । बावजूद आज पर्यंत काम नहीं हुआ,मेरी गाड़ी खड़ी है । लिपिक सोनू साखरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे यहाँ से हटाया जाए।
श्रम सहायक जांजगीर में दे रहे सेवा
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220302-WA0015.jpg)
नाप तौल विभाग का काम निराला है । कोरबा जिला कार्यालय में पदस्थ श्रम सहायक चिंतामणी चन्द्रा पदस्थापना के चंद माह बाद से जांजगीर जिले में सेवाएं दे रहे हैं। 19 अगस्त 2020 को इनकी पदस्थापना कोरबा में की गई थी ,लेकिन तब से वे जांजगीर जिले में ही सेवाएं दे रहे हैं। श्रम सहायक को 2 फरवरी 2022 को बढ़ते दबाव शासन के संलग्नीकरण की नीति समाप्त होने के उपरांत जांजगीर में कार्य करने विधिवत आदेश कर दिया गया।
स्वच्छक के हाथों कार्यालय की बागडौर होगी गड़बड़ी तो कौन होगा जिम्मेदार
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220302-WA0016.jpg)
नाप तौल विभाग में श्रीमती फुलेश्वरी बरेठ को प्रतिदिन झाड़ू पोंछा एवं साफ सफाई कार्य के लिए 800 रुपए प्रतिमाह मानदेय पर रखा गया है। लेकिन श्रीमती फुलेश्वरी बरेठ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्य जैसे पंजी में आवक -जावक ,पत्र लेखन इत्यादि के साथ अलमारियों ,तथा कार्यालय की चाबी उसी के पास रखाया जाता है । निरीक्षक व बाबू की अनुपस्थिति में कार्यालय की देख रेख के साथ कार्यालय के अन्य कार्य एक अनाधिकृत निजी व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है। जिससे कभी भी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। इसकी सूचना सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान विभाग बिलासपुर को निरीक्षक नेहा साहू ने दे दी है।
वर्जन
तानाशाही रवैय्या है ,उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिए हैं
मेरी एक माह पूर्व ही पदस्थापना हुई है । आज कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था तानाशाही की सूचक है। लिपिक हम दोनों समकक्ष निरीक्षकों के प्रति उत्तरदायी है बावजूद इस तरह के कार्यपद्धति की वजह से शासकीय कार्य सहित आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे। वस्तु स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
सुश्री नेहा साहू ,निरीक्षक विधिक माप विज्ञान विभाग