कोरबा। एसईसीएल दीपका में नियोजित ठेका कंपनी ने कई श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । बहाली नहीं होने से आक्रोशित ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति की दीपका इकाई के बैनर तले कंपनी के ठेका कर्मियों ने रविवार को धरना दिया। खदान के साईलो व सीएचपी में जाकर काम बंद करा दिया।
दीपका खदान में आंदोलन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि काम से निकाले श्रमिकों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर पूर्व में आंदोलन किए जाने पर 10 दिनों का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। इससे ठेका कंपनी के कर्मियों में नाराजगी है। उन्हें न तो कंपनी की ओर से कोई परिचय पत्र दिया गया है। त्रिपक्षीय समझौते में हुए निर्णय को भी अमल में नहीं लाया गया। आंदोलन में प्रकाश कोर्राम, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सरपंच बसंत कंवर, रविन्द्र जगत, अमरीका प्रसाद, धरम सिंह नेताम, रजनीश मरावी, संतोष चौहान, मुकेश यादव, बसंत चंद्राकर, राजू सरदार समेत अन्य मौजूद रहे।