कोरबा । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल मैच में बीआरसी कोरबा की टीम ने महिला बाल विकास विभाग की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 7:30 बजे पुलिस विभाग और बीके वेलफेयर की टीमों के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम की बीआरसी कोरबा की टीम के साथ फाइनल में भिड़ंत होगी। फाइनल मैच शाम 4 बजे खेला जाएगा।

दिन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बीआरसी कोरबा की टीम महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के बीच मैच हुआ। बीआरसी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से मनीषी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शानदार 50 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला बाल विकास विभाग की टीम केवल 38 रन ही बना पाई। इस प्रकार बीआरसी कोरबा की टीम ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम किया। मनीषी सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।