छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त पत्रकार दुबे के परिवार पर टूटा कहर , सड़क हादसे में मां पत्नी ,पुत्र की मौत ,पत्रकार दुबे की हालत नाजुक

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले सूरजपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में प्रदेश के ख्यातनाम पत्रकार उपेन्द्र दुबे बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे में उनकी मां, पत्नी और युवा पुत्र का निधन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे अपनी स्विफ्ट कार से परिवार सहित पारंपरिक पूजा के लिए घर से रवाना हुए थे। पत्रकार उपेन्द्र दुबे के साथ उनकी मां मानमती, पत्नी देवरूपी और पुत्र नवीन भी सवार थे। घटना तड़के की बताई जा रही है।सभी कार में सवार होकर बम्हनी के लिए रवाना हुए थे कि छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश की सीमा के पास मधुटिकरा मार्ग में हादसा हो गया। अलसुबह कार की रफ्तार तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा,​ जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान कार की स्टेयरिंग किसके हाथ में थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही सूरजपुर सहित आसपास के इलाकों में मातम पसर गया है। होली के दूसरे दिन हुए इस दर्दनाक हादसे से लोगों में शोक व्याप्त है।