नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर भयानक रूप लेती जा रही है। कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बनती जा रही है। जबतक इस जानलेवा महामारी का वैक्सीन नहीं बन जाता तबतक इससे छुटकार नहीं मिलेगा। वैक्सीन की दिशा में भी वैज्ञानिक दिन रात लगे हुए हैं और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कुछ कंपनियां वैक्सीन बाजार में उतार भी देगी। इस संबंध में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को लेकर अदार पूनावाला ने एनडीटीवी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध करा सकते हैं।
मशहूर फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की ओर से मिलकर विकसित की गई कोरोना वायरस वैक्सीन COVAXIN के रिजल्ट उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं।
यह बात सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने सोमवार को कही। इससे कुछ घंटे पहले एस्ट्राजेनेका ने दावा किया था कि वैक्सीन 90 फीसदी तक असरदार है। इससे कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक जंग को मजबूत मिली है।
जो सबसे खास और महत्वपूर्ण बात है वो ये कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड कोविड 19 वैक्सीन सरकार को 250 रुपये में देगी और फार्मेसियों को 1,000 रुपये प्रति डोज में बेचेगा। अदार पूनावाला ने ही इस बात की जानकारी दी। पूनावाला ने कहा कि जनवरी तक 100 मिलियन खुराक उपलब्ध होगी और फरवरी के अंत तक सैकड़ों मिलियन तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि टीका जल्द से जल्द लग जाए। उन्होंने कहा कि यह कुछ हफ़्ते में नियामकों के हाथों में होगा।