रायपुर -कोरबा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कोरबा को बड़ी सौगात दी है कोरबा से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सम्मुख मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरबा मेडिकल कॉलेज का नामकरण अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्व.प्यारेलाल कंवर के नाम पर करने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री की इस घोषणा से आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले सहित प्रदेश के समस्त कंवर समाज में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्रीय विधायकों समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय के प्रति आभार जताया है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ने इसके पहले कोरबा के मेडिकल कालेज का नामकरण स्व. श्री बिसाहू दास महंत के नाम करने की घोषणा की भी थी और इससे संबद्ध मेडिकल कालेज हॉस्पिटल का नामकरण अब श्री कंवर के नाम पर होगा। ज्ञात हो कि रायपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध हॉस्पिटल का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर तथा जगदलपुर में स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप के नाम पर मेडिकल कॉलेज तथा स्वर्गीय श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर का नामकरण किया गया है। छत्तीसगढ़ की जनता की जन भावनाओं का सम्मान करने में माहिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में भी इस परंपरा को जारी रख न केवल कंवर समाज अपितु पूरे कोरबावासियों प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया।