कोरबा । स्व. बिंदेश्वरी देवी स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। 8 टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है। सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए मंगलवार को चार टीमें भिड़ेंगी। एसईसीएल व एनटीपीसी के मैदान में चल रहे स्पर्धा में अतिथियों ने पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।

राष्ट्रीय महिला फुटबाल का आयोजन इन दिनों चल रहा है। एसईसीएल कोरबा पूर्व एवं एनटीपीसी के मैदान में खिलाड़ी अपना जौहार दिखा रहे है। स्पर्धा में कुल 17 टीम के खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें से आज टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मंगलवार को इसके तहत मुकाबला होगा। पहला मैच पश्चिम बंगाल व तेलांगना के मध्य मुकाबला होगा, इसके बाद क्रमश: झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, जेएसएसटीएस एवं हरियाणा व दिल्ली के मध्य मैच खेला जायेगा। इसमें से जीतने वाले दो टीम सेमीफाईनल में पहुंचेगी। आज का मुकाबला में अतिथि के तौर पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पूर्व महापौर जागेश लाम्बा, मण्डल अध्यक्ष परविंदर सिंह, व्यवसायी भगवान दास एवं महिला मण्डल के रश्मि सिंह ने उपस्थिति दर्ज करायी।
