कोरबा । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम.डी.नायक के नेतृत्व में कोरबा जिले की महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिशा भ्रमण कार्यक्रम 31 मार्च से दो अप्रेल तक रहेगा। जिसमें जिले की 183 महिलाओं को 4 बसों के माध्यम से दिशा भ्रमण हेतु भेजा गया है।
इस कार्यक्रम का उददेश्य जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को देश के अन्य राज्यों में संचालित सफल उद्यमियों स्व सहायता समूह के क्रियाकलापों का अध्ययन एवं भ्रमण कराया जाना है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दिशा भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्टोरेट परिसर से महिलाओं की दल को हरी झण्डी दिखाकर अमरकंटक के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ने भ्रमण दल को नई ऊर्जा के साथ नई सीख के लिए शुभकामनाएं दी। यह दल आज कटघोरा, पसान, पेण्ड्रा होते हुए अमरकंटक में पहुंचकर अमरकंटक के आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को डिण्डौरी में गौरी पेंटिंग, कपड़ों में कढ़ाई-बुनाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों में चांवल के दानों से कोदो बर्फी निर्माण, मसाला निर्माण आदि का भ्रमण करवाया जायेगा। तत्पश्चात वर्मी कम्पोस्ट खाद अंतर्गत जैविक खेती गेहूं, धान, सब्जी, फसल उत्पादन, ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण एवं उक्त माध्यम से खेतों में जुताई का कार्यों का निरीक्षण एवं भ्रमण करवाया जायेगा। दिशा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं का दल दो अप्रेल को डिंडौरी से वापस कोरबा पहुंचेगी।