भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने पीएमओ से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय प्राधिकरण (एनएचएआई ) ने एनएच 149 बी के ठेका फर्म को आर्थिक लाभ पहुंचाने न केवल नियम कायदों को ताक में रख दिया है वरन ग्रामीणों से झूठा आश्वासन कर जनाआकांक्षाओं का ठेस पहुंचा रहा। एन एच 149 बी चाम्पा -उरगा के मध्य फोरलेन के निर्माणाधीन पुल -पुलियों लिए कच्ची डायवर्सन सड़क पर डामरीकरण नहीं रहा। एनएच के एसओपी के विपरीत कार्य करने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इधर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू ने पीएमओ को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
यहां बताना होगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग चाम्पा से कटघोरा तक फोरलेन सड़क के प्रथम चरण में चाम्पा से उरगा 38 किलोमीटर का निर्माण जारी है। यह प्रोजेक्ट ढाई साल का है । इस मार्ग पर 56 पुल-पुलिया का निर्माण करना है जिसके लिए बगल से डामरीकृत डायवर्सन सड़क का निर्माण पहले करना है और उसके पश्चात ही पुलिया का कार्य शुरू किया जाना है। इसके विपरीत फोरलेन के निर्माण में लगी हरियाणा की ठेका कंपनी डायमंड कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा अपनी सुविधा देखते हुए गिट्टी वाला डायवर्सन सड़क बनाकर पुलिया का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके कारण डायवर्सन कच्ची सड़क से गुजरने वाले छोटे-बड़े-मध्यम वाहनों को भारी धूल का सामना करना पड़ रहा है। इस कच्चे मार्ग पर पानी का नियमित छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है जबकि नेशनल हाइवे-149बी के एसओपी में उल्लेखित है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट व एसओपी के अनुसार डायवर्टेड मार्ग को डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है। गड्ढेयुक्त व अमानक स्तर के डायवर्सन मार्ग से आवागमन और छोटे-बड़े वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल का गुबार के कारण हादसों की आशंका हर समय बनी रहती है। खासकर रात के वक्त ज्यादा परेशानी हो रही है। अमानक डायवर्सन मार्ग के कारण आवागमन करने वालों का जीवन संकट में डाला जा रहा है। इस समस्या को लेकर मीडिया द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया । इधर खबर के बाद विभाग और ठेकेदार की निद्रा भंग हुई और फिलहाल कोथारी के डायवर्ट रोड को डामरीकरण किया गया है। लेकिन खबर में प्रकाशित इस पुलिया को छोंड़ शेष कच्ची डायवर्सन की सुध नहीं ली जा रही। कच्ची डायवर्सन पर पानी का छिंडकाव तक नहीं किया जा रहा। करीब पखवाड़े भर पूर्व मार्ग के निरीक्षण पर बरपाली पहुंचे परियोजना के निदेशक वाय बी सिंह को स्थानीय पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या से अवगत कराते हुए नाराजगी जाहिर की थी। तब परियोजना निदेशक श्री सिंह ने आश्वासन दिया था कि सभी डायवर्सन को जल्द डामरीकरण किया जाएगा। जब तक डामरीकरण नहीं कर लिया जाता कच्ची डायवर्सन में पानी का नियमित छिंडकाव कर गीला रखा जाएगा। लेकिन परियोजना निदेशक का यह आश्वासन थोथा चना बाजे घना कहावत जैसी चरितार्थ हुई। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अपने वादे पर खरे नहीं उतरे। जिसकी वजह आमजनता इस मार्ग पर धूल खा रही है। जन समस्याओं से सरोकार न रख एनएच के एसओपी के विपरीत कार्य करने के लिए ठेका कंपनी को मौन स्वीकृति प्रदान करने पर अब जनप्रतिनिधि भी हमलावर हो गए हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू ने पीएमओ को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रात के अंधेरे में की गांव की खेतों से मिट्टी व मुरुम का परिवहन
श्री साहू ने पीएमओ को लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि चाम्पा -उरगा फोरलेन का ठेका हरियाणा के डायमंड /गांवर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है । प्रोजेक्ट में कार्यरत सभी कर्मचारी गैर छत्तीसगढ़िया हैं। लेकिन अभी तक उनका पुलिस सत्यापन होने की जानकारी नहीं है। श्री साहू ने बताया कि गाँवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ठेका कंपनी द्वारा ग्राम देवलापाठ से मिट्टी और बगदर रेत घाट से रेतमुरुम परिवहन कर रोड को पूरा खराब कर दिया गया है। इन ठेकाकंपनी ने लापरवाह पूर्वक वाहन चालन कर देवलापाठ रोड की दशा और दिशा दोनों बर्बाद कर दिए। रात के समय चोरी छिपे इन लोगों ने रेत का परिवहन किया है । संदेह है कि बिना रॉयल्टी के अन्य राज्य के भारी वाहन से रेत परिवहन किया गया इसलिये रात का सहारा लिया गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और रेत घाट का आंकलन कर निकाले गए रेत की संबंधित के ऊपर जुर्माना की कार्रवाई की जाए। रोड में पानी का छिडकांव नहीं किया गया और ना ही रोड में पड़े मिट्टी की सफाई किए हैं । रेत परिवहन कर रहे भारी वाहन देवलापाठ तालाब के पास विद्युत पोल को रात के समय ठोकर मार कर तोड़ दिया है। इस प्रकार से जन विरोधी कार्य कर रहे हैं यदि ठेका कंपनी का यही रवैया रहा तो आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। नियम विरुद्ध व जन विरोधी कार्य करने वाले ठेकेदार के प्रति उचित कार्रवाई कर पुलिया के लिए बनाये गए परिवर्तित मार्ग को डामरीकरण करने और पानी का छिड़काव करने की मांग श्री साहू ने की है।