कोंडागांव। कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र के सबसे संवेदनशील क्षेत्र कुँएमारी में शनिवार को सीएएफ व डीआरजीएफ कैंप खुला गया है। दरअसल, एक साल पहले कुँएमारी में नक्सलियों ने 12 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। यहां के ग्रामीण वर्षो से कैंप खोलने की माँग कर रहे थे। जिसके बाद अब कैंप के खुलने से ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों का ये कैंप आज उसी जगह पर खोला गया है। जहां नक्सलियों ने 1 साल पहले 12 गाड़ियों को आग के हवाले किया था। इस मौके पर कोंडागांव कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ समेत बीएसएफ के अधिकारी भी शामिल हुए। कुँएमारी जिले का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता था। ऐसा माना जा रहा है कि कैम्प के खुलने से क्षेत्र में अधिक विकास कार्य अब होगा। कुएंमारी खनिज संपदा व पर्यटन की संभावना से भरा हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।