18 नग सागौन लकड़ी से भरा ट्रेक्टर लावारिश हालत में पकड़ाया ,पुलिस जांच से बचने छोंड़ भागे तस्कर

कोरबा । कटघोरा थानांतर्गत आमाखोखरा में एक लावारिस ट्रेक्टर के खड़े होने की सूचना कटघोरा पुलिस प्राप्त हुई। कटघोरा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रेक्टर के विषय पर आसपास में लोगों से जानकारी ली गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जब पुलिस ने ट्रेक्टर की जांच की तो उसमें 18 नग सागौन लकड़ी के बल्ली रखे थे। ट्रेक्टर में नम्बर भी नही था। कटघोरा पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर थाना भेज दिया।
कटघोरा पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए वन अधिनियम के तहत लकड़ी से भरे ट्रेक्टर को कटघोरा वन मण्डल को आगामी कार्यवाही के लिये सुपुर्द कर दिया है। वह मण्डल कटघोरा उक्त अज्ञात ट्रेक्टर पर वन अधिनियम के तहत आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।