सेंट्रल जीएसटी की छत्तीसगढ़ में रेड ,दो बड़े कारोबारियों के यहां तड़के से चल रही कार्रवाई ,खंगाले जा रहे दस्तावेज

बिलासपुर, । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेंट्रल जीएसटी ने तड़के छापेमार कार्रवाई कर दी है। छत्तीसगढ़ के नामी और बड़े व्यापारियो के यहां सेंट्रल जीएसटी ने दबिश दी है। अभी भी दो बड़े कारोबारियों के यहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य कई ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। दोनों व्यापारी छत्तीसगढ़ के नामी व्यापारियों में से हैं।

बिलासपुर के मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी और कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमार कार्रवाई जारी है। दोनों व्यापारियों के यहां हड़कंप मच गया है। जीएसटी ने दोनों व्यापारियों के यहां एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। इससे शहर में खलबली मची हुई है।बता दें कि देवीदास वाधवानी ट्रेडर्स तेल, शक्कर विक्रेता है। इधर भारत होजियरी शहर के सबसे बड़े कपड़ा व्यापारी हैं। दोनों की गिनती सबसे बड़े व्यापारियों में की जाती है।