छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो बड़े कारोबारियों के यहां सेंट्रल जीएसटी की रेड :टैक्स चोरी ,फर्जी बिल,जमीन संबंधी दस्तावेज़ों में गड़बड़ी ,जांच जारी ,मचा हड़कम्प

बिलासपुर। जिले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार को शहर के दो बड़े कारोबारियों के संस्थानों में दबिश दी। इसमें व्यापार विहार के कारोबारी व बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी के वाधवानी ट्रेडर्स और पुराना बस स्टैंड स्थित भारत होजियारी की दुकानों पर कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक चार सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए बिलासपुर पहुंची है। टीम फर्म के संचालकों से स्टाॅक, अकाउंट और बिल की जानकारी ले रही है। टीम का देर रात तक सर्वे का काम जारी रहा। दोनों फर्मों के खिलाफ जीएसटी चोरी की शिकायत है। जीएसटी कमिश्नर रायपुर के निर्देश पर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। दस्तावेजों के साथ जीएसटी को फर्म के खिलाफ शिकायत मिली थी। हालांकि, फर्म संचालक झूठी शिकायत के आधार पर सर्वे की कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उनका कहना है झूठे दस्तावेजों के आधार पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इधर इस मामले में बताया जा रहा है कि करीब 250 पेज की शिकायत केंद्र सरकार को भेजी गई है। साथ ही जीएसटी रायपुर को भी शिकायत किया गया है। इसमें अलग-अलग जरियो से करोड़ों रुपए के लेन-देन और जीएसटी चोरी करने का जिक्र है। बताया जा रहा है कि फर्जी जीएसटी नंबर से लेन-देन, फर्जी बिल का भुगतान, कैश बिल बुक में करोड़ों रुपए का फर्जी बिल से पैसों का लेन-देन और अवैध टिन नंबर से ग्राहकों को बिल देने का आरोप है और जमीन संबंधित डाक्यूमेंट्स में गड़बड़ी का मामला है। इसके आधार पर टीम अब आगे जांच की कार्रवाई कर रही है।