कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर है कि यहां डिज्नी मौज मेला में उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई जब झूला आसमान की ओर जाकर करीब 25 फ़ीट ऊपर हवा में जाकर अटक गया। लगभग आधे घंटे तक इसी हालत में लोग अपनी सीट पर बैठे रहे। उनका सिर जमीन की ओर तो पैर आसमान की ओर रहा।
शहर से लगे बुधवारी बाजार से रिकांडो बायपास मार्ग में लगे मीना बाजार मौज मेला में शनिवार रात लगभग 8 से 9 बजे के मध्य हुए घटनाक्रम में जब मेला में लोग अपने परिजनों के साथ पहुंचकर तरह-तरह के झूला और अन्य मनोरंजन के साधनों का आनंद उठा रहे थे एवं व्यंजनों के स्टाल पर स्वाद लेने के साथ-साथ खरीदारी कर रहे थे तभी मेला परिसर में अफरा-तफरी और शोर मच गया। यहां हवाई झूला का आनंद लेने पहुंचे लोगों की सांसें उस वक्त अटक गई जब हवाई झूला का एक हिस्सा आसमान की ओर जाकर अटक गया। तकनीकी खामियों की वजह से या घटना हुई और आनन-फानन में सुधार कार्य करते हुए अटके लोगों को नीचे उतारा गया। लगभग आधे घंटे तक लोग हवा में अटके रहे। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि इस घटना में नहीं हुई है लेकिन तकनीकी खामी की वजह से हुई इस घटना को लोगों ने मेला प्रबंधन का गैर जिम्मेदाराना कृत्य बताया है।