कोरबा । आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अशोक वाटिका उन्नयन कार्य में तेजी लाएं तथा स्मृति उद्यान में स्थापित फाउण्टेन की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य कर चालू कराएं, जिम उपकरणों की मरम्मत करें, सभी उद्यानों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें, उनकी नियमित साफ-सफाई व व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराएं।
आयुक्त श्री पाण्डेय ने अशोक वाटिका के उन्नयन कार्य के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यो में आवश्यक तेजी लाने, कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने तथा समयसीमा में कार्य पूर्णता सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।आयुक्त श्री पाण्डेय ने शुक्रवार को सी.एस.ई.बी.चौक से स्टेडियम रोड पर स्थित अशोक वाटिका एवं घंटाघर के समीप स्थित स्मृति उद्यान का आकस्मिक निरीक्षण किया। अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य के तहत बाउण्ड्रीवाल, फाउण्टेन, बोटिंग हेतु तालाब उन्नयन कार्य प्रगति पर हैं, उन्होने इन कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्यो में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होने पाथवे, फाउण्टेन सहित अन्य कार्यो के लेआउट का सघन रूप से जायजा लेते हुए कार्यो को प्रारंभ करने को कहा, भ्रमण के दौरान उन्होने अशोक वाटिका की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।