हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । नगर पालिका दीपका से लगे ग्राम कृष्णानगर में सुस्त पुलिसिंग की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। एसईसीएल कर्मी के निजी मकान में चोरी की शिकायत के बाद पुनः दूसरे दिन चोर मकान का ताला तोड़ सामान ले उड़े। दो माह में तीन बार ताला टूटने व पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने से कर्मी व उनका परिवार बेहद हताश परेशान हैं।
एसपी को 16 जुलाई को किए शिकायत में शिकायकर्ता एसईसीएल कर्मी गणेशप्रसाद जायसवाल पिता स्व. कोमल प्रसाद जायसवाल निवासी आवास क्रमांक ब /321 एनसीएच कालोनी गेवरा प्रोजेक्ट ने बताया है कि उनके कृष्णा नगर दीपका के निजी आवास से चोरों ने 7 जुलाई को 6 नग लोहे (टीन) का शीट छप्पर उखाड़कर चोरी करके ले गए। जिसकी शिकायत उन्होंने 8 जुलाई को दीपका थाने में दर्ज कराई थी। 22 जुलाई को उनके किराएदार क्षीरपानी मुंडा का घर का सामान भी चोरी हो गया । उन्होंने बताया कुछ माह पूर्व भी उनके घर से 2 नग टीन (लोहे)का शीट ,1 नग हैंडपम्प ,1 नग लोहे का दरवाजा चोर उखाड़कर ले गए थे। इधर शिकायकर्ता के शिकायत के दूसरे दिन पुनः चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल कई सामान पार कर दिए। लगातार चोरी की घटना एवं शिकायत के बाद भी दीपका पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आहत एसईसीएल कर्मी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसपी कोरबा से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है ताकि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में घटित न हो। जिस तरह लगातार कृष्णा नगर में चोरी हो रही उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि वहाँ पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती। पहले से ही दीपका पुलिस पर डीजल, कबाड़ ,कोयला चोरों को न पकड़ पाने असफलता के टैग लगते रहे हैं ऐसे में अब आमजनता भी असुरक्षित महसूस करने लगे तो ऐसी पुलिसिंग का भगवान ही मालिक है। वैसे भी दीपका कोयलांचल क्षेत्र है। एसईसीएल की दो बड़ी परियोजना गेवरा व दीपका के अलावा कई निजी कोल वॉशरी,पावर प्लांट यहां संचालित हैं। लिहाजा देश के विभिन्न प्रान्त के लोग यहां आकर बसे हैं। जिनका समय समय पर पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं होता। यही वजह है दीपका के कृष्णनगर में सिलसिले वार चोरी हो रही ।