जांजगीर-चांपा। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती होगा। निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
मिली जानकारी के अनुसार भू-अभिलेख शाखा, जिला-जांजगीर चांपा अंतर्गत ग्राम कोटेतरा हल्का नंबर 8 के पटवारी विनोद डाहिरे और ग्राम झालरौंदा के पटवारी संतोष कहरा के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसकी जांच के बाद पटवारी के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई की है। पटवारी विनोद ने शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किया था, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया. इसके साथ ही एसडीएम शक्ति को दोनो पटवारियों के कृत्यों की जांच हेतु विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबन अवधि में दोनो पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ति नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।