सरगुजा सीतापुर। एकतरफा प्यार के चक्कर मे युवक द्वारा जिंदा जला दी गई झारखंड दुमका की छात्रा अंकिता सिंह को नगरवासियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद भगत सिंह चौक में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर के लोगो ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृत छात्रा अंकिता सिंह को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लोगो ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन को फाँसी देने की माँग की।लोगो ने कहा कि यह घटना सभ्य समाज के लिए एक कलंक है।इसके लिए दोषियों को कभी माफ नही करना चाहिए।इस अवसर पर रूपेश आर्य गुप्ता अनिल दास संतोष गुप्ता भवानी सिंह चिंटू गुप्ता कमलेश बरगाह किशन उपाध्याय संकेत गुप्ता मनोज अग्रवाल राकेश गुप्ता ऋषि नीरज विकास गुप्ता नवीन अग्रवाल मनोज गुप्ता अनिल प्रद्युम्न पैंकरा समेत अन्य उपस्थित थे।