अम्बिकापुर । 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विविसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम की अध्यक्षता आयुष्मान भारत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डॉ प्रीतम राम ने आकाश में हीलियम गुब्बारा छोड़कर रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया, डॉ वाईके किन्डो, डॉ राजेश भजगावली उपस्थित थे। इस दौरान विधायक डॉ प्रीतम राम एवं डॉ वाईके किन्डो का आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया।
आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाये जाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर सरगुजा छ.ग. द्वारा बताया गया कि अभी तक 509301 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जिलें में बनाया जा चुका है। वर्तमान में आयुष्मान पखवाडा के तहत जिले के विकसखण्ड ग्राम स्तर एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयुष्मान मित्र द्वारा कैंप लगाकर एवं सभी पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वर्तमान में सरगुजा जिले में कुल 60 अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना से हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत चिन्हित दुलर्भ बीमारियों जैसे कैंसर, लीवर प्रत्यारोपण, किडनी प्रत्यारोपण, हृदय व फेफड़ा प्रत्यारोपण हृदय रोग एवं ऐसिड अटैक विक्टीम का निशुल्क ईलाज किया जा रहा है मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत चिन्हित दुलर्भ बीमारियों में अधिकतम 20 लाख रुपये तक ईलाज का लाभ हितग्राहियों को दिया जाता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत सरगुजा जिले में अभी तक 105 लोगां को लाभ दिया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर सरगुजा छ.ग. द्वारा जिले के आम जन लोगों से अपील किया गया कि समस्त पात्र हितग्राही अपना आधार कार्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर के साथ कैम्प में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकता है और योजना का लाभ ले सकता है योजना संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर काल कर सकते है।