अम्बिकापुर ।भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 बैच के आईएएस विश्वदीप सरगुजा जिले के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। श्री विश्वदीप वर्तमान में गरियाबंद जिले में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। युवा आईएएस श्री विश्वदीप विगत एक वर्ष पहले सरगुजा में पदस्थ थे। वे जिले में प्रशिक्षु के रूप में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। जिनमे वे एसडीएम उदयपुर भी रहे। जहां उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दी है।