कोरबा। करतला विकासखंड के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र पठियापाली के ऑपरेटर शशिकांत सांडिल्य को हटाने के लिए एक बार फिर मांग की गई है। पिछले दिनों 9 नवंबर को किसानों ने शिकायत कर कहा था कि ऑपरेटर द्वारा नए किसान का पंजीयन करने के लिए 500 से 1000 रुपए लिया जा रहा है। रुपए नहीं देने पर दस्तावेजों को मुंह पर फेंक देते हैं।
इस शिकायत की जांच कोरबा एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे के निर्देश पर बरपाली तहसीलदार आराधना प्रधान व टीम के सदस्यों द्वारा की गई लेकिन कार्यवाही अभी तक लंबित है। इधर, एक बार फिर ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत कर कहा गया है कि शाखा प्रबंधक ने जांच कमेटी के समक्ष ऑपरेटर द्वारा आवश्यक एंट्री/जानकारी भी समय पर नहीं दिए जाने की बात कही है। स्पष्ट है कि एंट्री/टोकन आदि कार्य बिना पैसे लिए नहीं किया जाता है। वर्ष 2021-22 में भी ऑपरेटर शशिकांत के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत हुई थी लेकिन आज तक कार्यवाही लंबित है। मो. न्याज नूर आरबी जिला सह संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के नेतृत्व में ग्राम पटियापाली, गाड़ापाली के सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।