कोरबा । जिले में लगभग 21 लाख के कीमत के वाहनों की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। सड़क के किनारे खड़ी कोयला लदी ट्रेलर और घर के आंगन में खड़ी की गई कार की सनसनीखेज चोरी की गई है।
जानकारी के मुताबिक नमन विहार पावर हाउस रोड निवासी आलोक कुमार जायसवाल ट्रासपोटिंग का काम करता है। ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 6242 जिसका बलराम कश्यप पंजीकृत स्वामी है, की देखरेख आलोक द्वारा किया जाता है। 16 नवम्बर को ड्रायवर संतोष मरावी निवासी पोडी उपरोडा चोटिया खदान से 30 टन 360 किलो कोयला लोड कर बालको प्लांट आ रहा था। शाम होने पर पोडी उपरोडा में मेन रोड कदम चौक के किनारे ट्रेलर खडी कर बगल में अपने घर सोने चला गया। दूसरे दिन सुबह 4 बजे वहां पहुंचा तो ट्रेलर गायब मिला। आसपास पता तलाश में भी नहीं मिलने पर कोयला सहित कुल किमती करीब 15 लाख रूपये की चोरी की रिपोर्ट बांगो थाना में दर्ज कराई गई है।
इसी तरह बी एस. खरे पिता स्व. एस.एस. खरे निवासी एचआईजी-01 आर पी नगर निहारिका की 5 लाख 85 हजार रुपये कीमती कार क्रमांक सीजी 12 एयू 7916 की 17 नवम्बर को रात्रि लगभग 10:45 से 11 बजे के मध्य घर के सामने खुला आंगन से चोरी हो गई।