अम्बिकापुर । कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में सरगुजा जिला प्रशासन की चौकस एवं पारखी निगरानी व्यवस्था ने अनियमिता बरतने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिए हैं।चील की नजरों वाली निगरानी दल के हत्थे 280 क्विंटल धान लेकर जाता वाहन लगा है। उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव कर कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिल न ले जाकर अन्यत्र खपाने ले जाए जा रहे 280 क्विंटल धान लदे ट्रक को एसडीएम ने जब्त कर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई की आम जनता में जमकर सराहना हो रही वहीं बिचौलिए किस्म के लोगों में हड़कम्प मच गया है।
एसड़ीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहु ने बताया कि रविवार को धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण पर अम्बिकापुर-लखनपुर मार्ग में निकले थे। इसी बीच एनएच में ही लोधिमा के पास धान लोड एक ट्रक जाते दिखा जिसे पूछ-ताछ करने रोका गया। ट्रक चालक खुर्शीद से धान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। धान के उठाव हेतु लुण्ड्रा जनपद के बटवाही उपार्जन केंद्र से कंठी एग्रो के नाम डीओ कटा था। अर्थात उपार्जन केंद्र बाटवाही से धान का उठाव कर दरिमा रोड में ग्राम कंठी ले जाना था लेकिन ट्रक को बिलासपुर रोड में ले जाया जा रहा था। वाहन चालक से डीओ में उल्लेखित स्थान नहीं ले जाने के संबंध में पूछ-ताछ करने पर गोल मोल जवाब दिया गया और ट्रक मालिक का नाम ताजीम बताया जिससे प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 280 क्विंटल धान सहित ट्रक की जब्त कर मणीपुर चौकी के सुपुर्द किया गया। श्री साहू ने बताया कि जब्त शुदा ट्रक के संबंध में जांच जारी है। जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौप दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में पारदर्शितापूर्ण एवं सुव्यवस्थित धान खरीदी हेतु अनुभाग स्तरीय एवं नोडल अधिकारी स्तर पर निगरानी दलों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की जानकारी प्राप्त होने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।