कोरबा। एसपी संतोष सिंह ने पुलिस विभाग के महिला परिवार परामर्श केन्द्र को दंपति के बीच किसी वजह से चले आ रहे मतभेद को दूर कर हरसंभव प्रयास कर परिवारों को जोडऩे के निर्देश हैं। महिला परिवार परामर्श केन्द्र की समझाईश पर 271 परिवारों के रजामंदी से इनके जीवन में पहले की तरह खुशी लौट आई है, जो मामूली विवाद, गलतफहमी व मनमुटाव की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गई थी।
साल 2022 में आपसी पारिवारिक कलह से अलग हो चुके 561 पीडि़त परिवारों ने परिवार परामर्श केंद्र कोरबा में आवेदन देकर बिखर चुके परिवारों को पुन: जोडऩे का आग्रह करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया था। महिला काउंसलर्स ने 271 मामलों मे काउंसलिंग कर बिखर रहे परिवारों में समझौता कराकर परिवारों को पुर्नस्थापित किया। सभी परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 40 मामलों में दहेज प्रताडऩा एवं घरेलू हिंसा के प्रकरण पंजीबद्ध कराए गए 190 मामलों को न्यायालय में निराकरण के लिए भेजा गया है। बता दें कि महिला काउंसलर द्वारा पीडि़त परिवार के दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बीच विवाद होने के कारणों को अच्छी तरह समझ कर उन्हें समझाइश दी जाती है और लगातार उन्हें परामर्श देकर ऑब्जरवेशन में रखा जाता है माह में एक बार परिवारों को बुलाकर वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली जाती है। इसका सुखद पहलू यह रहा कि लगभग 60 फीसदी मामलों में पुलिस को बिखरे हुए परिवारों को वापस जोडऩे में सफलता मिली है।