एसईसीएल की मनमानी हैवी ब्लास्टिंग से भरभराकर गिरा प्लास्टर ,बाल बाल बचा परिवार

कोरबा । एसईसीएल दीपका, हरदी बाजार एवं गेवरा खदान में कोयला उत्खनन का कार्य जारी है। इस दौरान हैवी ब्लास्टिंग होने से क्षेत्रवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट के ओपन खदान में शुक्रवार की दोपहर ब्लास्टिंग की जा रही थी, जिससे हरदी बाजार निवासी जगदीश अग्रवाल के मकान का छत का प्लास्टर भरभरा कर बेडरूम में गिर गया। दोपहर होने की वजह से बेडरूम में परिवार का कोई सदस्य नहीं था इस वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। छत का फॉलसिलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधक और स्थानीय पुलिस चौकी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र की जमीन पर कंपन हो रहा है। मकानों में दरारें भी आ रही हैं क्षेत्र के लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। हरदी बाजार क्षेत्र का अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जाए, ताकि क्षेत्र के लोग अन्यत्र जाकर जीवन बसर कर सकें।