सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का दिखने लगा सकारात्मक परिणाम ,सुव्यवस्थित खिचड़ी टिफिन ,अंडा वितरण देख खाद्य मंत्री ने भी सराहा

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत रविवार को मैनपाट भ्रमण के दौरान कमलेश्वर स्थित वन विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित आयुष निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत 10 कुपोषित बच्चे व एक हाई रिस्क गर्भवती महिला को कुपोषण दूर करने खिचड़ी टिफिन व अंडा वितरित किया।

स्वस्थ्य शिविर में खाद्य मंत्री ने अपना बीपी और शुगर लेवल की भी जांच कराई।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि आयुष विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शिविर में दूर-दराज से आए हुए लोगां को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में जितने लोग आए हैं उन सबका जांच व ईलाज करें कोई न छूटे। किसी को उच्च ईलाज की जरूरत हो तो उसे रिफर भी करें। कुपोषण दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में खिचड़ी व अंडा दिया जा रहा है। यह बहुत अच्छा पौष्टिक आहार है इसे लेने में पीछे न रहे हितग्राही।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से लोगों को फायदा होगा। शिविर में आये सभी लोगां का जांच व ईलाज करें। उन्होंने कहा कि पोषण तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चे को 150 ग्राम तथा महिला को 250 ग्राम खिचड़ी दिया जा रहा है। इसके साथ ही अंडा भी ढिया जा रहा है।इस दौरान छत्तीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अटल बिहारी यादव, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुदीन इराकी, जिला पंचायत सीईओ विष्वदीप, जिला पंचायत सदस्य सुनील बखला, बलराम यादव, दूधनाथ यादव, गणेश सोनी, तिलक बेहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।