चुनावी वर्ष में प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने बड़ा फेरबदल ,गृह के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने जांजगीर चाम्पा,रायगढ़ ,बेमेतरा एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर सहित 12 आईएएस की जारी की नवीन पदस्थापना आदेश,देखें आदेश

रायपुर-कोरबा । चुनावी वर्ष में प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने की कवायद जारी है। गृह (पुलिस )विभाग के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने भी शुक्रवार देर रात 12 आईएएस एवं एक राप्रसे सहित कुल 13 अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। जिसमें रायगढ़ ,जांजगीर – चाम्पा, गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं बेमेतरा कलेक्टर शामिल हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहीं 2009 बैच की आईएएस रानु साहू संचालक कृषि के पद पदस्थ की गई हैं। उन्हें सँयुक्त सचिव कृषि विभाग तथा प्रबंध संचालक छग राज्य मंडी बोर्ड एवं प्रभारी अधिकारी ,युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । 2012 बैच के आईएएस जांजगीर -कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा अब रायगढ़ कलेक्टर होंगे।बेमेतरा जिले में पदस्थ 2011 बैच के आईएएस जितेंद्र शुक्ला सँयुक्त सचिव ,आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ किए गए हैं। उन्हें संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2014 बैच की आईएएस सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही से जांजगीर चाम्पा के पद पर पदस्थ की गई हैं। धमतरी में जिला पंचायत के पद पर सेवाएं दे रहीं 2016 बैच की आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया कलेक्टर गौरेला -पेंड्रा -मरवाही के पद पर पदस्थ की गई हैं। प्रबंध संचालक राज्य मंडी बोर्ड के पद पर सेवाएं दे रहे 2010 बैच के आईएएस पदुम सिंह एल्मा कलेक्टर बेमेतरा के पद पर पदस्थ किए गए हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव 2023 के शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने प्रत्येक विधानसभा के दो दो ग्राम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीधे जनता से रूबरू हो रहे। इस दौरान कहीं कहीं व्यवस्थाओं में खामियों की शिकायतें भी प्रदेश के मुखिया के समक्ष सीधे आम जनता रखती नजर आई है। गृह विभाग के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की भी तबादले की प्रक्रिया को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

देखें सभी की नवीन पदस्थापना सूची👇