भाजपा कार्यालय में उपद्रव मचाने वाले युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोरबा।पंडित दीनदयाल कुंज जिला भाजपा कार्यालय कोरबा में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

आरोप लगाते हुए कहा गया है कि केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में इन लोगों ने प्रदर्शन किया था और इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर वहां तोड़फोड़ की घटनाओ को अंजाम दिया था। इसके विरोध में भाजपा खेमा ने सीएसईबी चौराहे पर जाम लगा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था। घटनाक्रम के तीसरे दिवस पुलिस ने भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओ को अंजाम देने के आरोप में कुछ युवक कांग्रेस के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।