रायपुर –कोरबा । छत्तीसगढ़ के तीन आकांक्षी जिलों के लिए केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी नियुक्त किया है। तत्संबंध में 3 अधिकारियों के जिले भी निर्धारित हैं।
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के आकांक्षी जिलों के लिए प्रभारी अफसरों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोरबा और राजनांदगांव जिला भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारियों क्रमशः मुकेश बंसल, रजत कुमार और डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को इन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।