कोरबा। जिले में कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ इसी तरह के मामले में शहर के अंदर तुलसी नगर में कबाड़ चोरों का करनामा सुन आपके कान खड़े हो जाएंगे। तुलसी नगर क्षेत्र में नहर किनारे कबाड़ चोरों ने बाकायदा गैस कटर से लगभग आधा दर्जन से अधिक बिजली खंभों को ही काट डाले।
शायद सुबह होने की वजह से उसे नही ले जा पाए। जब मोहल्ले वालों ने सुबह उठकर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। इससे पहले कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी क्षेत्र के एक विद्युत टावर को भी कबाड़ चोरो ने नुकसान पहुंचाया था। चोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस भी उन पर लगाम लगाने में विफल हो रही है। बरहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। देखना होगा कि विद्युत वितरण की शिकायत के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है, ताकि विद्युत खंभा काटने वाले सलाखों के पीछे पहुंच सके।