हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। 6 माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब प्रधानपाठक विहीन 952 शासकीय प्रथमिक शालाओं को जल्द प्रधानपाठक मिलेंगे। डीईओ के नेतृत्व में जिला स्तरीय काउंसलिंग कमेटी ने पारदर्शितापूर्ण तरीके सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया निर्विवाद तरीके से पूरी कर ली । किसी भी शिक्षक को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ा। जिले के भीतर ही पदोन्नत प्रधानपाठकों का पदांकन हो गया। पदांकन उपरांत शिक्षक हर्षित नजर आए।

यहां बताना होगा कि शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एलबी ई /टी संवर्ग के शिक्षकों को प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के रिक्त 1145 पदों पर पदोन्नति दी गई है। लेकिन तमाम विसंगतियों हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की वजह से आज पर्यन्त पदोन्नत प्रधानपाठकों का पदांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था जहां प्रभावित हो रही थी ,वहीं पदोन्नत प्रधानपाठक आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे । इन सबके बीच हाईकोर्ट के आदेश एवं डीपीआई के दिशा निर्देशानुसार 25 मई से 27 मई तक जिला स्तरीय काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू पूरी की गई । जिसमें जानकारी अनुसार हाईकोर्ट में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने वाले 193 पदोन्नत प्रधानपाठकों को इस प्रक्रिया से बाहर रख शेष 952 पदोन्नत प्रधानपाठकों की पदांकन के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग की गई। विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा पूर्व में जिला स्तरीय काउंसलिंग कमेटी ने पारदर्शिता पूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की। पहले दिन लेटलतीफी की वजह से कुछ शिक्षकों में व्याप्त असंतोष की स्थिति से निबटने डीईओ जी पी भारद्वाज ने स्वयं दूसरे दिन से पूरी प्रक्रिया अपने नेतृत्व निगरानी में संपन्न कराई ।

306 पदोन्नत महिला प्रधानपाठकों ,47 दिव्यांग 599 पुरुष पदोन्नत प्रधानपाठकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हुई। प्रोजेक्टर लगाकर बकायदा ब्लॉक वार रिक्त पदों पर पदांकन किया गया। काउंसलिंग में पदोन्नत प्रधानपाठकों को तीन तीन विकल्प दिए गए थे। लिहाजा अधिकांश शिक्षकों को ब्लॉक के भीतर ही पोस्टिंग मिल गई। जबकि रिक्त पदों के अभाव में कुछ शिक्षकों को जिले के भीतर ही पोंडीउपरोड़ा सहित अन्य ब्लाकों में पदस्थापना मिल गई। इतने बड़े स्तर की काउंसलिंग में व्यवस्थाओं में कहीं न कहीं चूक या कमी रह ही जाती है ,बावजूद इसके जिस तरह कमेटी ने काउंसलिंग की प्रक्रिया निर्विवाद रूप से संपन्न कराया काबिले तारीफ है। पदोन्नत प्रधानपाठक काउंसलिंग पूरा होने के बाद बेहद हर्षित संतुष्ट नजर आए । डीईओ जी पी भारद्वाज ने कहा है कि जल्द ही पस्थापना आदेश जारी कर दिए जाएंगे। पूरी कोशिश रहेगी कि पखवाड़े भर के भीतर सभी संस्थाओं में कार्यभार ग्रहण कराकर रिक्त पदों की पूर्ति कर ली जाए। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित न हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे।
वर्जन
नियमानुसार ,निर्विवाद संपन्न हुआ काउंसलिंग
हाईकोर्ट एवं डीपीआई के निर्देशों का पालन कर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नत प्रधानपाठकों की पदांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की है। सभी पदोन्नत प्रधानपाठकों को जिले के भीतर ही जगह मिल गई है। जल्द ही पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे।
जीपी भारद्वाज, डीईओ