कोरबा। इन दिनों गोपालपुर स्थित इंडियन कारपोरेशन डिपो के सामने दिनदहाड़े डीजल पेट्रोल की चोरी हो रही है सूचना मिलने पर टीम ने छापामार कार्रवाई की पिछले कई दिनों से यह हेरा फेरी का खेल चल रहा था।
सूत्रों के अनुसार जिले कोरबा में गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन डिपो के सामने एक यार्ड में छापा मारा गया। एसडीएम कटघोरा ने फूड इंस्पेक्टर और अन्य लोगों के साथ छापा मारकर 400 लीटर से अधिक डीजल पेट्रोल को जप्त कर लिया। प्रशासन को संदेह है कि यहां रखा डीजल पेट्रोल उन टैंकरों से खरीदा जाता है जो इंडियन आयल कारपोरेशन के डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ भरकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रवाना होते हैं। कुछ टैंकर भी जप्त किए गए हैं ऐसी जानकारी मिल रही है।