मोहला-मानपुर। जिले के मानपुर ब्लॉक के सीतागांव में ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर आगामी दिनों में शुरू होने वाले नए शिक्षण सत्र पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। दरअसल ग्रामीण सीतागांव में हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाने से खासे आक्रोशित हैं।
ग्राम पंचायत सीतागांव की सरपंच चंदा मंडावी, वरिष्ठ ग्रामीण राम प्रसाद भुआर्य समेत ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से वे यहां हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाने के लिए कागजी लड़ाई लड़ रहे हैं। यही नही इस बीच ग्रामीणों ने स्कूल के लिए आंदोलन भी किये।ग्रामीणों की माने तो प्रशासन की ओर से यहाँ हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाने का लिखित आश्वासन भी पूर्व में दिया जा चुका है। इसके बावजूद यहाँ इस साल भी हायर सेकेंडरी स्कूल की शुरुवात नहीं की गई. यही वजह है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने नए शिक्षण सत्र शुरू होने के कुछ ही रोज पहले ही आज सीतागांव में बैठक की। वहीं थाने में तालाबंदी की सूचना देकर स्कूल परिसर की मेन गेट में ताला जड़ दिया।
शिक्षकों को स्कूल में नहीं करने देंगे प्रवेश
ग्रामीणों ने साफ तौर पर कह दिया है, मांग पूरी नहीं हुई तो किसी भी अध्यापक या प्रशासनिक अफसर कर्मियों को परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे। इस शिक्षण सत्र में शाला संचालन भी नहीं होने देंगे. बता दें कि स्कूल परिसर में प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल समेत संकुल कार्यालय व छात्रावास मौजूद है, जिनके संचालन पर बहरहाल इस तालाबंदी ने प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।