दौरा छोंड़ आगजनी पीड़ितों की सुध लेने अस्पताल पहुंचे राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल,कहा घटना अत्यंत कष्टदायक

कोरबा । शहर के हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग की एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई । जहां दोपहर 1 बजे तक सिर्फ रौनक ही रौनक थी उसके बाद वहां आग, धुआं, चीख, सायरन की आवाजऔर प्रभावित व्यापारियों का आर्तनाद सुनाई देने लगा। आग तो बुझ गई लेकिन व्यापारियों और नगर निगम को करोड़ों करोड़ों का नुकसान पहुंचा गई।

इसके बाद भी लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लगातार बना रहा। पेंड्रा मरवाही दौरे पर गए प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल दौरा बीच में ही छोड़कर कोरबा पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। राजस्व मंत्री घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एनकेएच और स्वेता नर्सिंग होम भी गए। यहां भर्ती घायलों से उनका कुशल क्षेम जाना। जिन तीन लोगों ने विकराल आग को अपनी जिंदगी समर्पित कर दी ऐसे मृतकों के परिजनों से भी राजस्व मंत्री ने मुलाकात की। जयसिंह अग्रवाल ने इस घटना को अत्यंत कष्टदायक बताया।