के एन कॉलेज के प्रोफेसर तिवारी पर साथियों के साथ भूस्वामी का कार्य रोक गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

कोरबा । के एन कॉलेज के प्रोफेसर सुरेशचंद्र तिवारी एवं उनके आपराधिक प्रवत्ति के साथियों पर भूस्वामी की स्वत्व व आधिपत्य की भूमि पर मिट्टी फिलिंग कार्य पर रोक लगाते हुए गाली -गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का गम्भीर आरोप लगा है।पीड़ित भू स्वामी ने मामले की मानिकपुर चौकी में शिकायत की है ।

तुलसी मार्ग गांजा गली कोरबा निवासी शिकायतकर्ता भू -स्वामी जवाहर लाल अग्रवाल पिता स्व.चन्दगी राम अग्रवाल ने
मानिकपुर पुलिस को सौंपे शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि उनके स्वत्व व आधिपत्य की परिवर्तित भूमि ग्राम दादरखुर्द प.ह.न.21 रा.नि.म.दादरखुर्द ,तहसील व जिला कोरबा (छग) में खसरा नंबर 858 रकबा 1.10 एकड़ स्थित है।। उक्त भूमि को वे समतलीकरण करने हेतु मिट्टी फिलिंग कर रहे थे इसी दौरान दादरखुर्द निवासी सुरेश चंद्र तिवारी अपने कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ आकर मेरा मिट्टी फिलिंग कार्य रोकते हुए उनके साथ गाली गलौच किया। उन्होंने मिट्टी फिलिंग कार्य बंद करने की बात कहते हुए जान की सलामति चाहने पर दोबारा इस तरह का कार्य नहीं करने की धमकी दी। पीड़ित भू -स्वामी श्री अग्रवाल ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि सुरेशचंद्र तिवारी के द्वारा अपने आपराधिक किस्म के मित्रों के साथ मिलकर गाली -गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई है जिससे वे आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान एवं दुखी हैं।उन्होंने संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें पुनः मिट्टी फिलिंग प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान करने की गुहार लगाई है।