हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर । कॉमेडी एवं सस्पेंस से भरपूर पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई रिलीज के लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश के सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रही। आनंद मानिकपुरी कृत छत्तीसगढ़ी मूवी का क्रेज इस कदर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि शनिवार को झमाझम बारिश के बीच भी रायपुर बिलासपुर ,जांजगीर -चाम्पा ,कोरबा सहित कई बड़े शहरों के सिनेमाघरों में दर्शकों की अपार भींड़ उमड़ी। बिलासपुर ,रायपुर जैसे शहरों में दोनों शो हाउसफुल रहे।

कोरबा जिला की उभरती हुई कलाकार और छत्तीसगढ़ी एलबम की सुपरस्टार कोचई पान एलबम (यू ट्यूब में 25 मिलियन व्यूस अर्जित करने वाली ) एक्ट्रेस अनिता बरेठ की पहली फिल्म सरई शुक्रवार 7 जुलाई से छत्तीसगढ़ के 19 शहरों के 22 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है । छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता आनंद मानिकपुरी की एडीएम प्रोडक्शन की फिल्म सरई जहां रिलीज के पहले दिन हाउसफुल रही, वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी झमाझम बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शकों को खींचने में कामयाब रही। चित्रा मल्टीप्लेक्स कोरबा में भी शनिवार को दूसरे दिन दर्शकों की अपार भींड़ उमड़ी ।

मूवी देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म की स्टोरी, किरदार ,संगीत,हास्य सभी पहलुओं पर मूवी को सुपरहिट बताया।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ी मूवी सरई समाज में सरकारी नोकरी वाले दामाद की चाहत में योग्य युवाओं का संघर्ष ,सरकारी सेवा वाले दामाद का दहेज लोभ ,यू ट्यूबर का संघर्ष ,सच्चा प्रेम ,परोपकार के लिए खुद की खुशियों का त्याग देती एक प्रेरणाप्रद मूवी है। जिसमें आनंद ,अनिता सहित सभी किरदारों को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला।
जानें चित्रा मल्टीप्लेक्स कोरबा पहुंचे दर्शकों की राय 👇
स्टोरी शानदार ,मूवी दमदार

कोरबा जिले के सरईसिंगार से पहुंचे विजेंद्र कुमार कंवर कहते हैं कि सरई शानदार पारिवारिक छत्तीसगढ़ी मूवी है ,फिल्म की स्टोरी शानदार है। सस्पेंस एवं कॉमेडी का बेहतर तालमेल है। यह हर्ष की बात है कि कोरबा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले की बेटी नायिका के तौर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म में जिले का नाम रौशन कर रही है ।
प्रेरणादायक मूवी , किरदार ने दिल जीत लिया

सुराकछार से पहुंचे सुनील दास महंत भी सरई मूवी देखकर बेहद हर्षित नजर आए।उन्होंने मूवी के प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर एवं एक्टर आनंद मानिकपुरी के किरदार स्टोरी को शानदार बताया । उन्होंने बताया कि उन्होंने मूवी के माध्यम से यह सीख दी है कि दूसरों की खुशियों के लिए जीना ही इंसानियत है । कोरबा की बिटिया अनिता को पहली बार छत्तीसगढ़ी मूवी में लीड रोल में देखकर अच्छा लगा, किरदार भी दमदार है।
इन सिनेमाघरों में फ़िल्म का हो रहा प्रदर्शन देखें लिस्ट : –
बिलासपुर (36 सिटी मॉल)
भाटापारा (सिटीप्लेक्स)
रायपुर (प्रभात एफएनएक्स मल्टीप्लेक्स, मिराज सिनेमा, कलर्स मॉल )
भिलाई ( चंद्र मौर्य)
कोरबा ( चित्रा, निहारिका)
शिवरीनारायण (रामा मेट्रो)
बालोद (विनय)
बागबाहरा (सिटिसिनेमा)
चांपा (पद्मिनी)
कटघोरा (मुर्ली मेट्रो)
बिर्रा ( ए ए बी सिनेमा)
जांजगीर (मेट्रो सिनेमा)
नागपुर (राजविलास सिनेमा)
भटगांव ( श्री महल)
रायगढ़ (ग्रैंड सिनेमा)
कोंडागांव ( ई ओ एस सिनेमा)
कसडोल (बाला जी सिनेमा)
सक्ति ( कृष्णा मेट्रो)
नारायणपुर ( ए जी सिनेमा)