कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरकोमा-हाटी मार्ग पर लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन करने को मजबूर हैं। आवागमन के लिए एकमात्र इस सड़क पर पसरखेत बाजार चौक के पास हादसे का स्पॉट बन गया है।
यहां मुख्य मार्ग पर चिकनी मिट्टी को पाट दिया गया है। बारिश के कारण वाहनों के आवागमन से चिकनी मिट्टी में फिसलन हो रही है, जिससे मोटरसाइकिल, स्कूटी से चलना खतरे से खाली नहीं है। लोग फिसलन में गिर रहे हैं। कार व अन्य वाहन मिट्टी में फंस रहे हैं। मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कभी भी यह मार्ग लोगों को अकाल मौत के गाल में समा सकती है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करे, ताकि लोगों को हादसों से छुटकारा मिल सके। अभी बारिश कम हुई है, आगामी दिनों में बारिश और अधिक होगी। ऐसे में दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाएगा।