अधिवक्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी हाईकोर्ट के आजीवन सदस्य बने,न्यायिक प्रतिभा को उच्च न्यायालय में करेंगे प्रदर्शित ,शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं

कोरबा । जिले के नगर निगम अंतर्गत दादरखुर्द निवासी अधिवक्ता पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संघ का आजीवन सदस्य बनाया गया है। वे छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यसमीति सदस्य भी हैं। जिला न्यायालय कोरबा में वर्ष 2013 से उन्होंने अपने विधिक कार्य को प्रारम्भ किया। वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। इस तरह से वे अपनी न्यायिक प्रतिभा को उच्च न्यायालय में भी प्रदर्शित करेंगे। आजीवन सदस्यता मिलने पर कृष्णा द्विवेदी को शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।