नाबालिग प्रेमी जोड़े ने किया जहर सेवन,प्रेमिका की मौत,प्रेमी गम्भीर

कोरबा । जिले में बुधवार को नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई, वहीं प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना अंतर्गत सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़ा बेहोशी की हालत में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम तुरंत प्रेमी जोड़े को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन प्रेमिका की जान नहीं बचाई जा सकी। लड़के की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। नाबालिग लड़के और लड़की के परिजनों को भी अस्पताल बुलाया गया है।