कोरबा । एसईसीएल के कोयला खदानों में डीजल चोरों ने नई तरकीब खोज निकाली है जिससे पुलिस और सुरक्षा गार्ड को भ्रमित करते हुए बड़े आसानी से डीजल चोरी कर सके, ऐसे ही एक मामले सीआईएसफ टीम को सफलता हाथ लगी है जहां सीआईएसएफ लिखे और पीली बत्ती लगे वाहन से डीजल चोरों द्वारा कोयला खदान से डीजल चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया है ।
पेट्रोलिंग के दौरान दीपका खदान से 15 जरीकैन डीजल चोरी कर ले जा रहें एक केंपर वाहन को सीआईएसएफ ने पकड़ा है , चालक फरार होने में कामयाब हो गया, ताजुब की बात यह है की संगठित तरीके से हो रही डीजल चोरी में बकायदा वाहन मे CISF लिखे और पीली बत्ती लगे वाहनों को उपयोग में लिया जा रहा है। पकड़ा गया वाहन किसका है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है
वहीं हरदीबाजार के किसी कपड़े व्यवसाई और बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। CISF टीम ने बताया कि दीपका खदान से कैंपर 15 जरीकैन डीजल से भरे डीजल लेकर भाग रहे थे, वहीं पांच जरीकैन खाली भी पाया गया है जिनका पीछा CISF टीम कर रही थी चोर बेरियर को तोड़ कर तेज गति से आगे भागे कुछ दूर जाने के बाद डीजल चोरों के वाहन का टायर फट गया टायर फटने के बाद भी डीजल चोर वहां दौड़ते रहे अंततः एक पेट्रोल पंप के पास डीजल चोर वाहन छोड़कर फरार हो गए, फिलहाल सी आई एस एफ के द्वारा पकड़े गए वाहन को दीपका पुलिस के सुपुर्द किया गया है पुलिस वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक और डीजल चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।