कोरबा । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफीक अहमद ने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 29 अगस्त को रापाखर्रापुल के उपर सुतर्रा में चक्काजाम की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पतरापाली से शिवपुर एन. एच. 130 के ग्रामीण किसानों के जमीनों की मुआवजा की राशि अभी तक अप्राप्त है। ग्रामीण किसानों की भूमि जो वन अधिकार पट्टा, कब्जा की भूमि, स्वयं हक की भूमि जिस पर किसान अपना जीवन यापन करता वो जमीन एन एच 130 के लिये अधिग्रहित की गयी है। उसका मुआवजा तत्काल दिया जाये। एन.एच.-130 का निर्माण अभी पूरा नही हुआ है, किन्तु एनएचएआई के द्वारा मदनपुर में टोल टैक्स अवैध रूप से वसूला जा रहा। जिसे तत्काल बंद किया जाये। ग्राम सुतर्रा, ग्राम कापूबहरा एवं जुराली के किसानों की मुआवजा राशि 5 साल हो जाने के पश्चात् भी अभी तक अप्राप्त है। किसानों को मुआवजा राशि तत्काल दिया जाये। एनएचएआई के द्वारा ग्रामीणों को कोर्ट के चक्कर में फसाने का कार्य किया जा रहा है। आम जनता के हित में ग्रामीण किसानों को हक अधिकार दिलाने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 28 अगस्त के पूर्व भुगतान नहीं करने पर 29 अगस्त को 1 दिवसीय एनएच130 सुतर्रा, रापाखर्रापुल पर चक्काजाम किया जायेगा।