कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रशांत मिश्रा से तंग आकर,अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्य से इस्तीफा मांगा है। लेकिन अभी तक पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा के इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
बता दें कि सरकार बदलने ले साथ कांग्रेस कमेटी के संगठन में भी अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है। चुनाव हारे विधायक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे है। वही टिकट बंटवारे से नाराज कुछ निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे है। इस कड़ी में पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से इस्तीफा देने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है।विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने हार की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पदाधिकारियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसे लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। वही पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में हुई कांग्रेस की हार पर पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा पर ठीकरा फोड़ था। बैठक कर सभी ने एक स्वर में कहा कि पांच साल तक केरकेट्टा ने क्षेत्र और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की,जिसके कारण कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस के खिलाफ पार्टी विरोधी लहर उत्पन्न हुई और कुछ वोटों से हार गए। इसके बाद अब मोहित राम केरकेट्टा ने अपना इस्तीफा भेज दिया है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव से तंग आकर दिया इस्तीफा
इस संबंध में चर्चा करने पर मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रशांत मिश्रा से तंग आकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। वही उनका कहना है कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव कहते हैं कि मैं जैसा चाहूंगा वैसा होगा। जिससे तंग आकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया है।
गोंगपा विधायक के साथ गुप्त वार्ता से राजनीति गरमाई
पाली ताना खार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में मचे उठा पटक के बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुई है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक तुलेश्वर मरकाम से गुप्त वार्ता करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सियासी बाजार में अलग-अलग चर्चाओं के दौर शुरू हो चुका है।