रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या व किसानों को धान बेचने मे आ रही समस्याओं से अवगत कराया

कोरबा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या व विकास के संबंध मे चर्चा कर किसानो के धान खरीदी मे आ रही समस्या जैसे किसानो के भुमी का रकबा कम कर कम धान खरीदा जा रहा है, टोकन लेने मे किसानों को परेशानी आ रही है जितने किसानो का पंजियन हुआ है उनमे बडे किसानो का धान नही खरीदा जा रहा है, इस तरह से जितना पंजिकृत रकबा है उसके अनुरुप कम धान खरीदी करने के लिये प्रबंधकों के उपर मौखिक आदेश के तहत अधिकारी दबाव बना रहे है इन सब बातो से अवगत कराते ही मुख्यमंत्री ननकीराम कंवर को आश्वस्त किये कि किसी भी किसानो का ना तो रकबा कम किया जायेगा और पुर्व की भांति इस वर्ष भी किसानो का धान पति एकड के हिसाब से धान खरीदी किया जायेगा किसानो को परेशानी का सामना ना करना पडे इसके संबंध मे सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है ।मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात के समय ननकीराम कंवर जी के साथ पुर्व जिला पंचायत अध्यक्षा शकुंतला कंवर , सुशील अग्रवाल , शैलेंद्र सोमवन्शी मौजुद रहे ।