बिहार में फिर होगा सत्ता परिवर्तन! टूटा गठबंधन ,नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक ,कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी …

बिहार । बिहार में RJD और JDU के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है और गठबंधन अब टूटा ही समझिए। ऐसे इसलिए कहा जा रहा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है।इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने आवास पर 28 जनवरी को सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। जिसमें नीतीश कुमार अपने पत्ते खोल सकते हैं। हालांकि JDU ने इस बैठक का एजेंडा अभी तक नहीं बताया है।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल की बैठक आज (27 जनवरी 2024) को पटना में दिन में 1.30 बजे हो सकती है। वहीं बीजेपी ने भी आज शाम को 4 बजे विधायकों के साथ बैठक कर सकते है। ऐसे में नीतीश कुमार की रविवार को होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

नीतीश बदल सकते हैं सहयोगी दल

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार NDAके समर्थन से सरकार बनाकर शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह 28 जनवरी को होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं ये भा कहा जा रहा है कि बीजेपी के सुशील कुमार मोदी बतौर डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी ने 27 जनवरी को पुर्णिया में सभी कांग्रेसी विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं JD(U) और RJD के बीच दरार तभी नजर आने लगी थी, जब नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर चाय समारोह में हिस्सा लिया। जबकि उस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर नहीं आए।