पुलिस विभाग में भी प्रशासनिक सर्जरी जारी ,डीएन तिवारी कटघोरा ,उषा बने बांकी टीआई …..

कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दो थाना और एक चौकी में प्रभारी की पदस्थापना में फेरबदल किया है। कटघोरा थाना के लिए बांकीमोगरा के टीआई धर्मनारायण तिवारी को पदस्थ किया गया है।

पुलिस लाइन में पदस्थ उषा सोंधिया को बांकीमोगरा का नया थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। जिला विशेष शाखा में कार्यरत एस आई विनोद कुमार सिंह को सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि एसपी ने एक दिन पहले ही कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव को निलंबित किया है, उनके स्थान पर अब डीएन तिवारी पदस्थ होंगे।